जशपुर जिले के ग्राम तपकरा में मनरेगा योजना से तालाब गहरीकरण एवं गौठान निर्माण के मजदूरी की राशि का हो चुका है भुगतान

जशपुर जिले के ग्राम तपकरा में मनरेगा योजना से तालाब गहरीकरण एवं गौठान निर्माण के मजदूरी की राशि का हो चुका है भुगतान

August 2, 2023 Off By Samdarshi News

खाता नम्बर में त्रुटि एवं खाता नम्बर से आधार लिंक नहीं होने के कारण नहीं हुआ था मजदूरी भुगतान

खाता सुधार एवं खाता नम्बर से आधार लिंक कर 17 मजदूरों का 19686 रूपए का भुगतान कर दिया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

समाचार पत्र में प्रकाशित दो साल से मनरेगा के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे मजदूर के संबंध में सीईओ फरसाबहार ने जानकारी देते हुए बताया है कि तपकरा में तालाब गहरीकरण एवं गौठान निर्माण अंतर्गत 24 मजदूरों द्वारा कार्य किया गया है, जिनका लगभग 437 दिनों तक मजदूरों से काम कराने के बाद भी उनको मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है, कार्यालय से संबंधित ग्राम रोजगार सहायक को जवाब प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया। शोसन एक्का ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया जिसमें भग्यवती कालो जॉब कार्ड नम्बर 471 राशि 1158 रूपए, जगमोहन कालो जॉब कार्ड नम्बर- 0471 राशि 1158 रूपए, धरमवीर चक्रेश जॉब कार्ड नम्बर-0499 राशि 1158 रूपए, सोन साय जॉब कार्ड नम्बर 0037 राशि 1158 रूपए, आश जॉब कार्ड नम्बर- 0037 राशि 1158 रूपए, सुमति यादव जॉब कार्ड नम्बर- 551 राशि 1158 रूपए का वर्ष 2020-21 में 24 दिसम्बर .2021 को कुल 05 मजदूरों का भुगतान पूर्व में ही प्राप्त हो चुका है।

अविनाश चक्रेश जॉब कार्ड नम्बर- 527, बालमुकन्दु साय जॉब कार्ड नम्बर- 537, रविन्द्र चेकेश जॉब कार्ड नम्बर- 554, सुशमा रानी जॉब कार्ड नम्बर- 549, सनमेत बाई जॉब कार्ड नम्बर- 552, लिलावति बाई जॉब कार्ड नम्बर- 550, सुनिता डनसेना जॉब कार्ड नम्बर-556, राधा बाई- 557, काति बाई जॉब कार्ड नम्बर-555, देवमती चेक्रेश 554, उकिया चक्रेश जॉब कार्ड नम्बर- 558, पूर्णिमा बाई जॉब कार्ड नम्बर- 524, रामसाद चेकश जॉब कार्ड नम्बर- 541, अनिता पैंकरा जॉब कार्ड नम्बर-543, रूखमणी कश्यप जॉब कार्ड नम्बर-239, फुलमनी चेक्रेश जॉब कार्ड नम्बर-560, चौती चक्रेश जॉब कार्ड नम्बर-561 का किये गये कार्य वर्ष 2021-22 दौरान खाता नम्बर में त्रुटि एवं खाता नम्बर से आधार लिंक नहीं होने के कारण मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा था। वर्ष 2022-23 में खाता सुधार होने एवं खाता नम्बर से आधार लिंक होने के फलस्वरूप कुल 17 मजदूरों को 19686 रूपए 22 जुलाई 2023 को भुगतान प्राप्त हो चुका है।