बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक ‘गोल्ड’ एवं एक ‘सिल्वर’ मेडल जीत कर बेमेतरा जिले एवं छत्तीसगढ प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर किया गौरवान्वित !
August 2, 2023छतीसगढ पुलिस से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एक मात्र खिलाडी हैं जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ और कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधित्व कर जीत की हासिल.
निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड में कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट में फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर किया कब्जा.
निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करने पर बेमेतरा पुलिस द्वारा बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
रायपुर : अखिल भारतीय पुलिस कण्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 दिनांक 28 जुलाई 2023 से 06 अगस्त 2023 तक विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित किया जाकर दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 16 जून 2023 से 25 जुलाई 2023 तक नई दिल्ली में प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया, जिसमें जिला बेमेतरा से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा को उक्त प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की अनुमति प्रदान किया गया था। उक्त प्रतियोगीता में देश से कुल 138 खिलाडियों का चयन किया गया जिसमें छतीसगढ पुलिस से अम्बर सिंह एकमात्र खिलाडी हैं, जिनका चयन भारतीय टीम में किया गया। जो कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधित्व कर पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। ज्ञात हो कि अम्बर सिंह का चयन विगत वर्ष दिल्ली में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात किया गया।
निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड में कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट में फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।
35 वर्षीय निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जिन्होंने शिक्षा (पढ़ाई) बीएससी, (गणित), B.P.ED, M.P.E.D एवं PGDCA तक किया है। तथा वर्ष 2013 में उपनिरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये और अंबर सिंह इसके पूर्व में कुल 12 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 07 पदक प्राप्त कर चुके हैं, जिसके लिये उनको राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा अब तक रास्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है। अंबर सिंह भारद्वाज को वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वर्ष 2016 में उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज बेमेतरा जिले के थाना नवागढ, साजा सहित थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ रहे।
एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह वास्तव में हम सभी बेमेतरा पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण है। महान उपलब्धि है, आप उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो सेवा में शामिल होने के बाद अपने जुनून का पीछा करना बंद कर देते है।
आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में विन्निपेग (कनाडा) में बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी एवं जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बहुत– बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई हैं।