एसडीएम कुनकुरी, पत्थलगांव एवं फरसाबहार ने ली पटवारी, सेक्टर प्रभारी, बीएलओ और सुपरवाईजर की बैठक: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, गिरवदावरी सहित राजस्व प्रकरणों के कार्याे को प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

एसडीएम कुनकुरी, पत्थलगांव एवं फरसाबहार ने ली पटवारी, सेक्टर प्रभारी, बीएलओ और सुपरवाईजर की बैठक: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, गिरवदावरी सहित राजस्व प्रकरणों के कार्याे को प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

August 3, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में अनुभाग के एसडीएम द्वारा पटवारी, सेक्टर प्रभारी, बीएलओ और सुपरवाईजर की बैठक लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी द्वारा सभी पटवारियों एवं सेक्टर प्रभारी की पृथक-पृथक बैठक ली गई। बैठक में सभी को त्रुटि रहित और शत प्रतिशत निर्वाचन संबंधी कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। पटवारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात दावा आपत्ति, नाम जोड़ने, काटने, संशोधन के आवेदन प्राप्त करने में संबंधित बीएलओ का मार्गदर्शन करने, सभी मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर जानकारी 2 दिवस में उपलब्ध कराने, छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का सर्वे कर मतदाता सूची में अंकित कराने संबधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि युक्तियुक्तकरण के पश्चात पत्थलगांव विधान सभा में  कुल 275 मतदान केंद्र हो चुके है, जिसमे वर्तमान में 22 सेक्टर प्रभारी नियुक्त हुए हैं। सभी सेक्टर प्रभारी को मतदान केंद्र भ्रमण करने और अपने दायित्व का पूरा पालन करने समझाया गया। पटवारियों को आम जनता से संवाद करने, आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरण तत्काल सूचित करने, शत प्रतिशत एवं त्रुटिपूर्ण गिरवदावरी कर समय से प्रविष्टि के निर्देश दिए गए। बैठक में नव नियुक्त तहसीलदार संजय अग्रवाल, नायब तहसीलदार गणेश सिदार, सभी आरआई और पटवारी गण उपस्थित थे।

इसी प्रकार फरसाबहार और कुनकुरी के एसडीएम ने भी  बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक लेकर सभी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। एसडीएम कुनकुरी श्रीमती श्यामा पटेल ने बैठक में चुनाव एवं राजस्व संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें 2 अगस्त से शुरू किए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को सुपरवाइज करने, संवेदनशील क्षेत्रों की मैपिंग में सेक्टर ऑफिसर को सहयोग करने, इलेक्शन के अन्य बिंदुओं के साथ ही गिरदावरी एवं राजस्व मामलों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।