9 अगस्त को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम कलेक्टोरेट जशपुर के मंत्रणा सभाकक्ष में होगा आयोजित

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम हेतु अपर कलेक्टर को किया नोडल अधिकारी नियुक्त

कार्यक्रम के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में 09 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिस हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पृथक-पृथक कार्य करने हेतु आदेशित किया है। इनमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदाय करने के कार्य सौंपे गए हैं।

इसी प्रकार जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक को मीडियाकर्मियों को आमंत्रण एवं उनके बैठने की व्यवस्था, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर एवं जिला सूचना अधिकारी एन.आई.सी. को एल.ई.डी., कैमरा, माईक, साउण्ड सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिन, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता को टेन्ट, कार्पेट, कुर्सी, व्ही.आई.पी. सोफा सेट एवं टॉवेल, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता को जनरेटर, इलेक्ट्रिकल व्यवस्था, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपलान अभियंता को कूलर, एसी, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक को सजावट, फूल, माला, गमला, जिला खाद्य अधिकारी को अतिथि एवं मीडियाकर्मी हेतु चाय, पानी, नाश्ता तथा हितग्राहियों हेतु चाय,पानी, बिस्किट, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को मंच संचालन, जिला शिक्षा अधिकारी को छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र, दीप एवं अगरबत्ती, मण्डल संयोजक जशपुर को हितग्राहियों का भोजन व्यवस्था के कार्य सौंपे गए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!