दुर्घटना में कमी लाने थानों व यातायात पुलिस ने मवेशियों के सींग पर लगाई रेडियम पट्टी…… !

Advertisements
Advertisements

मवेशी मालिक को मवेशियों को बारिश के मौसम में अपने घर मेरखने व नेशनल हाइवे में नहीं छोड़ने की दी गई समझा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन आवारा पशुओं की भारी वाहनों के चपेट में आ जाने से मौत को देखते हुए रोड पर बैठने वाले पशुओं के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने का कार्य थाना व यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जिससे रात के समय रोड पर बैठे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं पशुओं को भी सुरक्षित किया जा सके। सड़क पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल वाहन चालकों को क्षति होती है, बल्कि कई मवेशी दुर्घटना के कारण अपाहिज हो जाते हैं, अनेक की मृत्यु भी हो जाती है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गत दिनों धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना धरमजयगढ़ घरघोड़ा, तमनार में लगातार सड़क पर बैठने वाले पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य किया गया।

इसी क्रम में आज ट्रैफिक थाना स्टाफ द्वारा छातामुड़ा चौक, काशीराम चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक में नगर निगम अमले व पशु चिकित्सक अनिल पटेल को साथ लेकर राजमार्ग में आवारा, घुमंतू पशु को पकड़ कर पशुओं को वैक्सीन लगवाया गया साथ ही रेडियम पट्टी लगाया गया जिससे रात में रेडियम पट्टी होने से अनायास होने वाले पशुओं की मौत को रोका जा सके। इस दौरान कई मवेशी मालिक मौके पर आ गए, जिन्हें कड़ाई से उनके मवेशियों को बारिश के मौसम में अपने घर में रखने व नेशनल हाइवे में नहीं छोड़ने की समझाइश दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!