कोतवाली पुलिस के हाथ आया शातिर बाइक चोर, आरोपी से चोरी की एक स्कुटी और दो मोटरसाइकिल बरामद……

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण पर बाइक चोरों पर मुखबिर लगाकर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में कल दोपहर सर्किट हाउस के पास चोरी की स्कूटी बेचने ग्राहक तलाश रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी के पास रखी हुई स्कूटी CG 13 UF 6232 चोरी की है। पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए युवक ने अपना नाम हरि शंकर भट्ट निवासी खुरूसलेंगा, तमनार का होना बताया जिसे स्कूटी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने स्कूटी को चोरी का होना बताते हुए रायगढ़ के विभिन्न स्थानों से स्कूटी के अलावा दो मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स और एक होण्डा लियो की चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताया । कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के मेमोरेंडम पर उसके घर से मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स क्रमांक CG 10 AF 9551 तथा एक लियो होंडा लीवो मोटरसाइकिल के साथ एक्टिवा स्कूटी CG 13 UF 6232 कुल कीमत ₹75000 को जप्त कर आरोपी के पास चोरी की संपत्ति होने के युक्ति युक्त साक्ष्य पर आरोपी हरि शंकर भट्ट हरि शंकर भट्ट पिता मिस्त्री भट्ट उम्र 29 वर्ष निवासी खुरूसलेंगा थाना तमनार रायगढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4)CrPC, 413 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में माल मल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, हेमन पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी और संदीप मिश्रा की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!