महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाईन सट्टा ब्रांच पर बिलासपुर पुलिस की एक और कार्यवाही : चार आरोपी मिलकर चला रहे थे ब्रांच, आरोपियों से कुल नगद 1.5 लाख रुपये सहित 10 नग मोबाईल फोन, 3 लैपटाप एवं 10 एटीएम, वाईफाई डोंगल आदि हुए जप्त.

Advertisements
Advertisements

थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में अपराध क्रमांक 211/ 23 धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध

मुख्य सरगना शन्नी पृथ्वानी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार, शन्नी पृथ्वानी कमीशन में चीकू उर्फ नीतिन मोटवानी से दिलाता है ब्रांच

गिरफ्तार आरोपी – 1. सनी पृथ्वानी पिता हरिराम पृथ्वानी उम्र 39 वर्ष निवासी स्वर्णभूमि रायपुर, 2. विनय भगत पिता स्वर्गीय बिखनाथ उम्र 30 वर्ष जशपुर छत्तीसगढ़, 3. रमेश सिंह पिता सतीश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली, 4. मनेश्वर भगत पिता रामप्रसाद भगत उम्र 24 वर्ष निवासी खुटगांव, जशपुर छत्तीसगढ़, 5. मोंटू रवानी पिता गौरी रवानी उम्र 35 वर्ष निवासी भानस बिनोरा रोहतास बिहार.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

जशपुर/कुनकुरी : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन में ऑनलाइन सट्टा खेलने खेलाने वाले, बैंक खाता उपलब्ध कराने, सहायता करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना तारबाहर में सूचना मिली थी कि वॉट्सएप नंबर 8748888885 से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क लिया जा रहा है। बिलासपुर की टीम पूर्व से दिल्ली में मौजूद थी, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम द्वारा उत्तम नगर नई दिल्ली में तस्दीक कार्यवाही किया गया। तो उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वयं से बिलासपुर में सट्टा खेलाने का काम करना बताया गया। थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल, सट्टा से प्राप्त रकम 1,50,000/- रुपए को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच का मालिक शन्नी पृथ्वानी का होना पता चला, शन्नी पृथ्वानी आनलाईन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था तथा सट्टे का काम से अधिक लाभ मिलना और अधिक सैलरी देने का लालच बताकर अवैध काम में लगा देता था। तकनीकी जानकारी के आधार पर शन्नी पृथ्वानी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ करने पर परदे के पीछे छुपकर ऑनलाइन सट्टा का काम करने वाले सफेदपोश की महत्वपूर्ण जानकारी और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

इस प्रकरण की कार्यवाही में टीम के सदस्य निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, उपनिरीक्षक संजय बरेठ, हायक उपनिरीक्षक ढोलाराम मरकाम, हायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, हायक उपनिरीक्षक मुरली भारद्वाज, हायक उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, हायक उपनिरीक्षक सतीश यादव एवं हायक उपनिरीक्षक सरफराज खान सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!