बृजमोहन अग्रवाल ने किया विधायक निधि से निर्मित महामाई पारा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण.

Advertisements
Advertisements

महामाई पारा के लिए साढ़े 4 साल में सरकार ने कोई काम किया हो तो बताएं, रायपुर को कबाड़ बना दिया कांग्रेस ने – बृजमोहन अग्रवाल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भाजपा विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महामाया मंदिर वार्ड अंतर्गत महामाई पारा में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया व इस अवसर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में कांग्रेस ने रायपुर शहर को कबाड़ बना दिया है। चारों तरफ सड़के खुदी हुई है,  लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, दूसरी ओर शहर में किए गए सौंदर्यीकरण के सारे सामान या तो कबाड़ी चोरी करके ले जा रहे है या काटकर उसे फेंक रहे हैं। शहर के इस दुर्गति के लिए यह सरकार पूरी तरह जिम्मेदार हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि अभी साल भर पहले ही महामाई मंदिर वार्ड में ब्रह्मपुरी, कैलाशपुरी, महामाया मंदिर, ढिमरा पारा, पटेल पारा, प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर, मठपारा, बजरंग चौक में ढाई करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि से सड़कों का डामरीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। नगर निगम ने इन सड़कों की भी बेदर्दी से खुदाई कर दी आज पूरा वार्ड गड्ढों में तब्दील है, और ये सरकार सोई हुई है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले साढे 4 सालों में शहर का विकास अवरूद्ध हो गया है। इस सरकार ने ना तो सड़क बिजली पानी पर ध्यान दिया और न हीं शहर के विकास पर। इन्होंने गरीबों के सर से छत तक छीन लिया है। महामाया पारा वार्ड के हजारों गरीब लोगों को पक्के आवास से वंचित कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का जो आवास आपको मिलना था उसको भी ये भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया।

कार्यक्रम को रामकृष्ण धीवर, मनोज वर्मा  पार्षद श्री मति सरिता वर्मा, ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में पार्षद शालिक ठाकुर, मोहन एंटी, डाक्टर  बिहारी लाल साहू, बृजेश पांडेय, नरेंद्र यादव, चूड़ामणि निर्मलकर, आशीष धनगर, राकेश सिंह, गौरी यदु, गीता  ठाकुर, अंबर अग्रवाल, रति राम साहू, अभिषेक तिवारी, संजय सिंह, किशोरी

विश्वकर्मा, अविनाश देवांगन, लव यदु, मोहन वंशी, कुंज लाल यदु, गजानंद धीवर, अजय वंशी, संदीप धीवर, सुधीर सपहा, अगनू धीवर, सुधीर यादव, ममता शर्मा, राज गायकवाड, लव, मुकेश यादव, राकेश सिंह जी,ममता यादव, गौरी यादव, विक्रम ठाकुर, अग्नू, बबलू धीवर सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!