थाना उरगा तथा सीमा क्षेत्र में हो रही ट्रक ड्रायवरों से लूटपाट की घटना के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता : 4 आरोपी सहित 3 विधि से संघर्षरत् बालक हुए गिरफ्तार, समूह बनाकर देते थे घटना को अंजाम

Advertisements
Advertisements

लुटा हुआ मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल हुआ बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

विगत दिनों थाना उरगा क्षेत्र में ट्रक ड्रायवरो के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही थी, कि मोटर सायकल में सवार कुछ युवक समुह बनाकर ड्रायवरो को डरा धमकाकर नगदी व मोबाईल फोन लुट ले रहे है, जिस पर प्रार्थी भुपेन्द्र मरावी निवासी बक्साही थाना पाली के रिपार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यु. उदय किरण (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा निर्देशित करने पर तथा अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा (रा.पु.से.) श्री विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में टीम गठित कर अज्ञात लुटेरो की पतासाजी की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर सण्डैल निवासी दुबराज लहरे को पकड़कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि अपने साथी अमन साहु पिता प्रेमलाल साहु सा० ढोढीपारा भैसखटाल, निखिल कश्यप पिता स्व. खगेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष सा० राताखार, अभिषेक वैष्णव पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 19 वर्ष सा० गेंदराम के किराये के मकान में चैनपुर थाना दीपका एवं 03 नाबालिक बालको के साथ मिलकर दिनांक 02.08.23 के रात्रि करीबन 1 बजे दो मोटर सायकल में सवार होकर मड़वारानी मैन रोड़ में किनारे खड़े ट्रक के दरवाजा को खुलवाकर डरा धमकाकर ड्रायवर व उसके साथी से 02 नग वीवो एवं पोको कम्पनी के मोबाईल तथा 4500 रू. जो ड्रायवर भुपेन्द्र मरावी के फोन पे में था को आरोपी अमन साहु के द्वारा आरोपी दुबराज लहरे के फोन पर भेज दिया। और वहाँ से फरार हो गये। आरोपी दुबराज के निशादेही पर अन्य 03 आरोपी व 03 अपचारी बालको को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी ने जुर्म स्वीकार किया तथा बरबसपुर मेन रोड़, कनकी, मुड़पार, सर्वमंगला क्षेत्र में लुट व प्रयास करना बताये है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 नग स्प्लेंडर प्रो मोटर सायकल बिना नंबर एवं 05 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल फोन जप्त किया गया गया है। जिसके संबंध में पृथक से पतासाजी की जा रही है। आरोपियो को अपराध धारा 392,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।

सम्पुर्ण कार्यवाही में अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा (रा.पु.से.) विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के सत्त मार्गदर्शन पर थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी, स.उ.नि. बलीराम निराला, संतराम सिन्हा, आरक्षक कौशल प्रसाद महिलांगे, नितेश तिवारी, प्रेम साहु, नरेश टांण्डेल, हितेश राव, सनोज सिंह, शिव चौहान सैनिक सान्तनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!