पूरी गरिमा के साथ चक्रधर समारोह का होगा तीन दिवसीय आयोजन, नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा समारोह, आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

पूरी गरिमा के साथ चक्रधर समारोह का होगा तीन दिवसीय आयोजन, नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा समारोह, आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

August 5, 2023 Off By Samdarshi News

19 से 21 सितंबर तक होगा आयोजन, सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव होंगे नोडल

राजा चक्रधर सिंह के पुत्र व पूर्व मंत्री स्व.भानुप्रताप सिंह के निधन के कारण विलंब से आयोजित हुई बैठक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

चक्रधर समारोह के आयोजन पर चर्चा के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बैठक आयोजित की गई। विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, श्री विजय अग्रवाल, श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, सुश्री उर्वशी देवी सहित शहर के गणमान्य नागरिक और अधिकारी शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि विधानसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री रहे स्व.श्री भानूप्रताप सिंह के विगत 14 जून को निधन हो गया था। उनके परिवार के सदस्यों द्वारा शासन को समारोह स्थगन को लेकर पत्र लिखा गया था। जिसको देखते हुए यह बैठक पहले आयोजित नहीं की जा सकी थी। आज कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में समिति की बैठक की जा रही है। बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने आयोजन की अवधि और कार्यक्रम स्थल को लेकर अपने विचार रखे। जिसके पश्चात आयोजन समिति द्वारा सर्वसम्मति से इस वर्ष चक्रधर समारोह का पूरी गरिमा के साथ त्रि-दिवसीय आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम में करने का निर्णय लिया गया। चक्रधर समारोह का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव (भाप्रसे) नोडल अधिकारी होंगे। वहीं नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी सहायक नोडल होंगे।

बैठक में श्री जगदीश मेहर, श्री नटवर सिंघानिया, श्री राजेश पटनायक, श्री दिनेश जायसवाल, श्री प्रताप खोडियार, श्री देवेश शर्मा, श्री दीपक पाण्डेय, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री नरेश शर्मा, श्री हरेराम तिवारी, श्री युवराज सिंह आजाद, श्री शेख ताजिम, श्री महावीर अग्रवाल, श्री कैलाश आचार्य, श्री अनुपम पाल, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय सहित समिति से जुड़े अन्य सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।