जिले के नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवनों का कायाकल्प अंतिम चरण में, क्लासरूम्स को कर रहे अपग्रेड, बच्चों को मिलेगा बेहतर माहौल

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएसआर से 31 स्कूलों के लिए जारी किए हैं 15.72 करोड़

निर्माण एजेंसियों को गुणवत्ता के साथ काम करने के कलेक्टर श्री सिन्हा ने दिए हैं निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने राज्य शासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के द्वारा निम्न व मध्यम आय वर्ग के बच्चों को बिना फीस के चिंता किए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में भी निरंतर कार्य हो रहा है।

जिसके तहत जिले में 31 स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ हुए हैं। इसके उन्नयन के लिए कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएसआर मद से 15 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किए थे। इन स्कूल बिल्डिंग का कायाकल्प अपने अंतिम चरणों में हैं। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर इन विद्यालयों का मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा हैं। इसके साथ ही उन्नयन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम नियमित निरीक्षण के निर्देश भी दिए हुए हैं। 

जिले के सभी 7 विकासखंडों में इस सत्र में 31 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा इन स्कूल भवनों के उन्नयन के लिए सीएसआर से स्वीकृत राशि से भवन के जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इन स्कूलों में भवन के मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। लगभग 50 लाख रुपए की राशि एक स्कूल के लिए दी गई है। क्लासरूम के साथ ही स्कूल के शौचालय की मरम्मत की जा रही है। छत और फ्लोर को भी सुधारा जा रहा है। जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और बेहतर संसाधन मिल सकें।

इन स्वामी आत्मानंद स्कूलों का हो रहा कायाकल्प

शास.उ.मा.विद्यालय महापल्ली, मुकुन्द देव गुप्ता शास.उ.मा.विद्यालय लोईंग, शास.उ.मा.विद्यालय पतरापाली, शास.उ.मा.विद्यालय टारपाली, शास.उ.मा.विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, शास.उ.मा.विद्यालय नंदेली, शास.उ.मा.विद्यालय किरोड़ीमलनगर, शास.उ.मा.विद्यालय पडिगांव, शास.उ.मा.विद्यालय तेतला, शास.उ.मा.विद्यालय औरदा, शास.उ.मा.विद्यालय बड़े भंडार, शास.उ.मा.विद्यालय कन्या घरघोड़ा, शास.उ.मा.विद्यालय रायकेरा, शास.उ.मा.विद्यालय छर्राटांगर, शास.उ.मा.विद्यालय गोरपार, शास.उ.मा.विद्यालय मुरा, शास.उ.मा.विद्यालय मदनपुर, शास.उ.मा.विद्यालय चपले (अंग्रेजी माध्यम), शास.उ.मा.विद्यालय धौराभांठा, शास.उ.मा.विद्यालय तराईमाल, शास.उ.मा.विद्यालय कुंजेमुरा, शास.उ.मा.विद्यालय कन्या गोढ़ी, शास.उ.मा.विद्यालय हमीरपुर, शास.उ.मा.विद्यालय राजपुर, शास.उ.मा.विद्यालय बसंतपुर, शास.उ.मा.विद्यालय झगरपुर, शास.उ.मा.विद्यालय लारीपानी, शास.उ.मा.विद्यालय सिसरिंगा, शास.उ.मा.विद्यालय कटाईपाली-सी, शास.उ.मा.विद्यालय कापू एवं शास.उ.मा.विद्यालय हाटी शामिल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!