नवगुरुकुल द्वारा 7 अगस्त को लोयोला विद्यालय कुनकुरी में सेमिनार का आयोजन : कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग सहित 5 कोर्स के संबंध में युवतियों को दी जाएगी जानकारी

Advertisements
Advertisements

जिला प्रशासन की पहल पर युवतियों, महिलाओं को मिला बेहतर करियर बनाने का सुनहरा मौका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन एवं नवगुरुकुल संस्था द्वारा जिले की युवतियों, महिलाओं को कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग सहित 5 कोर्स के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने एक सुनहरा अवसर दिया जा  रहा है। इसके अंतर्गत कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस, मैनेजमेंट के साथ-साथ  प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश कम्युनिकेशन, लीडरशिप सिखाई जा रही हैं। जशपुर स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में18 महीने का उपरोक्त निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। वर्तमान में यहाँ संचालित सभी कोर्स में 80 से अधिक छात्राएं प्रशिक्षण ले रहीं हैं । वहीं बाकि रिक्त सीटों के लिए जिले के सभी ब्लॉक में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में अगला सेमिनार का आयोजन 7 अगस्त को कुनकुरी स्थित लोलोल विद्यालय में किया जाएगा। सेमिनार में शामिल होने वाली सभी छात्राओं को  कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग सहित लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित सभी 5 कोर्स के संबंध में  जानकारियां दी जाएगी। इसके अलावा आगामी दिनों में दुलदुला, फरसाबाहर सहित अन्य  ब्लॉक में  भी इसका आयोजन किया जाना है।  अभी वर्तमान में यहाँ सभी कोर्स के 150 सीटों में 80 से अधिक छात्राएं प्रशिक्षण ले रहीं हैं । वहीं बाकि रिक्त सीटों के लिए जिले के सभी ब्लॉक में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा और सेमिनार में इक्छुक छात्राएं  भाग ले सकती है। इन प्रवेश परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस, मेनेजमेंट’ का निःशुल्क प्राप्त करेंगी । जिससे इन सभी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगी और भविष्य में उन्हें ’’एमेजान’’, ’’नेटवेस्ट’’, ’’एप्पस्क्रीप’’, ’’मैक्युरी’’, ’’एक्सेन्चर’’ जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिल सकेगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा ड्राप आउट करने वाले छात्र लाभान्वित हो सकेंगी। इसके अलावा 11वीं और 12वीं के सभी विषयों या संकायों के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में कलेक्टर श्री डॉ. रवि मित्तल  ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस सेमिनार में उपस्थित रहकर लाभ उठाने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!