होटल, ढाबा चेकिंग के दौरान नैना ढाबा के समाने महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी से कच्ची महुआ शराब 10 लीटर की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

होटल, ढाबा चेकिंग के दौरान नैना ढाबा के समाने महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी से कच्ची महुआ शराब 10 लीटर की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

August 6, 2023 Off By Samdarshi News

घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी अमृत लाल चौहान पिता जनक राम चौहान उम्र 30 साल साकिन बैहामुड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ के विरूद्ध की आबकारी एक्ट की कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़/घरघोड़ा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर होटल ढाबा चेकिंग के दौरान कल दिनांक 05 अगस्त 2023 को मुखबीर सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बैहामुड़ा मेन रोड किनारे नैना ढाबा चेकिंग के लिए पहुंची। ढाबा का संचालक अमृत लाल चौहान अपने ढाबा के सामने मेन रोड किनारे महुआ शराब की अवैध बिक्री के लिए खड़ा मिला, जिसके पास एक प्लास्टिक बोरी के अंदर में 20 नग प्लास्टिक के पैकेट, जिसमें प्रति प्लास्टिक के पैकेट में लगभग 500 एमएल कच्ची महुआ शराब भरा हुआ, जुमला कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमत लगभग 1000/- रूपये रखे हुये मिला।

ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाए जाने पर आरोपी अमृत लाल चौहान पिता जनक राम चौहान उम्र 30 साल साकिन बैहामुड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ छ.ग. पर थाना घरघोड़ा में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, आरक्षक कन्हैया भगत, महिला आरक्षक पंकजनी गुप्ता सम्मिलित रहे ।