बारह हजार रूपये कीमत के गांजा सहित एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, चौकी चेन्द्रा पुलिस ने की कार्यवाही.
August 7, 2023आरोपी प्रभू नारायण उर्फ सूरज कुशवाहा पिता महाबीर प्रसाद कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पकनी चौकी चेन्द्रा के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीले पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। रविवार को चौकी चेन्द्रा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम पकनी में एक व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पकनी में घेराबंदी कर प्रभू नारायण उर्फ सूरज कुशवाहा पिता महाबीर प्रसाद कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पकनी चौकी चेन्द्रा को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत करीब 12000/- रूपये का जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेन्द्रा संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक रविनंद सिंह, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, आरक्षक रजनीश पटेल व आरक्षक जगत पैंकरा सक्रिय रहे।