कलेक्टर श्री छिकारा ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया : खरीफ मौसम के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक

कलेक्टर श्री छिकारा ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया : खरीफ मौसम के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक

August 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला कार्यालय के परिसर से पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किसानों को जागरूक करने के लिए रवाना किया। यह रथ गांव-गांव जाकर पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा का प्रचार-प्रसार करेगा। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री मिथलेश देवांगन ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए उद्यानिकी पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक है। जिसमंे किसान अपने फसलांे को अधिक तापमान, कम तापमान अधिक वृष्टि, तेज हवा ओलावृष्टि तथा कीट व्याधि प्रकोप से सुरक्षा के लिए बीमा कर सकते है। उक्त मौसमी गतिविधियों के ऑकड़ांे का संधारण जिले में स्थापित 12 स्वचलित मौसम केन्द्रांे के माध्यम से किया जायेगा। इन ऑकड़ांे के आधार पर दावा गणना कर बीमा दावा भुगतान कृषकों को फसल अवधि पूर्ण होने के उपरांत बीमा कम्पनी (भारतीय कृषि बीमा कम्पनी) के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वे अपने उद्यानिकी फसल जैसे टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता, अमरूद का बीमा भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं।