ग्राम जरण्डीह में मलेरिया जागरूकता स्वास्थ्य शिविर आयोजित : जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती सभी 07 व्यक्ति मलेरिया से स्वस्थ होकर लौटे घर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

ग्राम जरंडीह में मलेरिया के केस पाए जाने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता से काम करते हुए मलेरिया जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तर से 12 सदस्यीय मेडिकल टीम ने जरंडीह पहुंचकर घर-घर जाकर मलेरिया बीमारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिक्षा एवं मलेरिया के रोकथाम के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही गांव में मच्छर न पनपने पाए इसके लिए डी.डी.टी. का छिड़काव किया गया। इसके अलावा जमे हुए पानी को खाली कर ग्रामीणों को पानी न जमा होने देने के बारे में जागरूक किया गया। सीएमएचओ डॉ. उरांव ने बताया कि  जिला अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित 07 व्यक्तियों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जिसे 05 अगस्त को उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत उन्हें सकुशल वापस उनके गांव पहुँचा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर सेना, होमगार्ड एवं एस.डी.आर.एफ. के टीम ने लगातार तीन दिनों तक राजस्व अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं टीम को नदी से पार कराकर ग्राम जरण्डीह में मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!