कोसमंदा में सुने मकान में हुए चोरी के माल बरामद करने में चाम्पा पुलिस को मिली सफलता, प्रकरण में शामिल 02 विधी से संघर्षरत बालक पकड़ाए
August 7, 2023चोरी का बरामद समान / नगदी : 01 नग सोने का चैन लाकेट लगा, 01 जोड़ी चांदी का पायल, 02 नग सोने का महाराष्ट्रीयन जिसमें 12 नग सोने का दाना लगा माला, नगदी 1454/ रू
विधी से संघर्षरत बालको के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत की कार्यवाही किया जाकर माननीय किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया, भेजा गया बाल संप्रेषण गृह कोरबा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी मोती लाल पाटकर निवासी कोसमंदा मूल निवासी राजिम का पुत्र का तबियत खराब ने दिनांक 31.07.2023 को अपने परिवार सहित नवापारा राजिम चले गयें थे, तथा घर रखवाली के लिए किरायेदार को बोले थे प्रार्थी के पुत्र का देहांत हो जाने से वे लोग अपने गांव में रूक गयें थे दिनांक 06.08.2023 को सुबह किरायेदार देखा तो मकान मालिक का घर, दुकान का ताला टुटा हुआ था दुकान गल्ला में रखें नगदी 2500 / रू एवं घर अलमारी में रखें 01 नग सोने का चैन लाकेट लगा, चांदी का पायल 02 नग सोने का महाराष्ट्रीयन जिसमें 12 नग सोने का दाना लगा माला को चोरी कर ले गया है कि सूचना पर थाना चाम्पा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के मुखबीर सूचना मिला कि 02 बाल अपचारियों द्वारा कोसमंदा में चोरी का सोने का माला, चांदी का पायल रखें है, जिसको बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया, जहां 02 विधी से संघर्षरत् बालक मिला जिसे पूछने पर बताया कि मोतीलाल पाटकर के घर दुकान में चोरी किये है।
दोनो विधि से संघर्षरत बालको से चोरी किये 01 नग सोने का चैन लाकेट लगा, 01 जोड़ी चांदी का पायल, 02 नग सोने का महाराष्ट्रीयन जिसमें 12 नग सोने का दाना लगा माला, नगदी 1454/रू को गवाहो के समक्ष बरामद किया गया तथा बाल अपचारियो द्वारा दुकान गल्ला से 2500/रू नगदी चोरी कियें थे जिसमे से 1046/रू को आपस में खर्च करना बतायें
प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत दोनो बाल अपचारियों को माननीय किशोर न्यायालय जांजगीर में दिनांक 07.08.23 को पेश किया गया जहां से बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी चाम्पा सउनि रामप्रसाद बघेल, महिला प्रआर सरस्वती खरे, आरक्षक ईश्वरी राठौर, माखन साहू, नितिन द्विवेदी, गौरीशंकर राय का विशेष योगदान रहा।