कार में देशी कट्टा एवं कारतूस रखकर घूमने वाले तीन आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 25 (1क) आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध.  

तीनों आरोपीगण उत्तरप्रदेश के निवासी हैं.

आरोपीगण – 1-धीरेन्द्र सिंह उम्र 31 साल निवासी चैंडेरा तहसील फरीदपुर, 2-संतोष सिंह उम्र 51 साल निवासी बकेनिया डिग्री कालेज के पास फरीदपुर, 3-आकाश यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 17 मुहल्ला बकसरिया फरीदपुर सभी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कुनकुरी/तपकरा : पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग(भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की तस्करी पर प्रभारी रोक-थाम लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 07 अगस्त 2023 को तपकरा स्थित उपरकछार नामनी रोड अन्तर्राज्यीय बेरियर में अवैध रूप से कार में हथियार को रखकर आने की सूचना मिलने पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना के अनुसार ओड़िसा की ओर से कार क्रमांक यू.पी. 25 ए.डब्ल्यू 9000 आई, जिसमें सवार 03 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कार के बीच सीट में छिपाकर रखा 01 नग देशी कट्टा(राउण्ड) लगा हुआ तथा 06 राउण्ड जिन्दा कारतूस मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को वाहन सहित अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण 1-धीरेन्द्र सिंह उम्र 31 साल निवासी चैंडेरा तहसील फरीदपुर, 2-संतोष सिंह उम्र 51 साल निवासी बकेनिया डिग्री कालेज के पास फरीदपुर, 3-आकाश यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 17 मुहल्ला बकसरिया फरीदपुर सभी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 08 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उपनिरीक्षक जयनंदन मार्बल चौकी करडेगा, आरक्षक 349 अनिल पैंकरा, आरक्षक 398 शैलेन्द्र मिंज, सैनिक 283 मुकेश पैंकरा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!