विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने बगीचा विकासखंड के अंतिम छोर के पीएससी छिछली का किया आकस्मिक निरीक्षण

विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने बगीचा विकासखंड के अंतिम छोर के पीएससी छिछली का किया आकस्मिक निरीक्षण

August 8, 2023 Off By Samdarshi News

दूरस्थ पहाड़ी अंचल की गर्भवती माताओं को दिया जा रहा है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

बगीचा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली का विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सूर्यरत्न गुप्ता के द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी रोस्टर अनुसार उपस्थित पाए गए।

श्री गुप्ता ने बताया कि छिछली बगीचा विकासखंड के सबसे दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। उसके बाद भी नियमित रूप से गर्भवती जांच, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का जांच, सर्पदंश का इलाज तथा अन्य सभी प्रकार की प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इस केन्द्र में अधिकांश पहाड़ी कोरवा प्रसूता माता होती हैं।

उल्लेखनीय है कि बगीचा विकासखंड के अंतिम छोर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली में आरएमए श्री रमेश कश्यप के अगुवाई में शानदार स्वास्थ्य सुविधा देते हुए औसतन प्रतिमाह 13 से 15 प्रसव कराया जा रहा है तथा दूरस्थ पहाड़ी अंचल की गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया जा रहा है। केन्द्र में अब तक 58 प्रसव हुआ है जो औसतन बहुत अच्छा है।