हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे सात आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही : थाना सीतापुर द्वारा मामले में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण किया दर्ज !

Advertisements
Advertisements

थाना सीतापुर मेअपराध क्रमांक 185/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

आरोपियों से 66700/-रूपये नगद एवं 07 नग मोबाइल एवं 03 नग मोटरसाइकिल किया गया जप्त.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर/सीतापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 07 अगस्त 23 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सीतापुर आदर्शनगर का रहने वाला सोनू ऊर्फ रविशंकर गुप्ता जुआरियों को जुआ खेलने हेतु अपने पुराने सुने मकान की सुविधा उपलब्ध कराता हैं। जिसके ऐवज में जुवारियों से कमीशन में पैसा लेता है और खुद भी जुआ खेलता हैं। आज भी जुआरियों को बुलाकर अपने पुराने घर में जुआ खेलवा रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सोनू ऊर्फ रविशंकर गुप्ता के मकान की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 07 आरोपियों को पकड़ा गया हैं।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (1)-अनिल गुप्ता पिता स्व. देवकिशन गुप्ता उम्र 50 वर्ष पता सीतापुर कालेज के पास थाना सीतापुर, (2)-सुरेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 32 वर्ष पता भिठुवा थाना सीतापुर, (3)-प्रवीन कुमार पिता प्रकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पता सीतापुर कालेज रोड थाना सीतापुर, (4)-सोनू गुप्ता ऊर्फ रविशंकर गुप्ता पिता उत्तम गुप्ता उम्र 38 वर्ष पता सीतापुर आदर्शनगर, (5)-कुंवर साय पन्ना पिता स्व. बिथलु राम उम्र 42 वर्ष पता सीतापुर उरावपारा थाना सीतापुर, (6)-विक्रम सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 वर्ष पता सीतापुर बाजारपारा थाना सीतापुर, (7)-अशफाक अहमद पिता स्व. करीमउद्दीन उम्र 54 वर्ष पता आमाटोली सीतापुर का होना बताये। मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 66,700/- रुपये नगद, 07 नग मोबाइल  एवं 03 नग मोटरसाइकिल बरामद किया गया हैं। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 185/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की  सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, आरक्षक पंकज दुवांगन, आरक्षक अभिषेक राठौर, आरक्षक रामसय नागेश, आरक्षक शिवलाल सिंह, आरक्षक दिलसुःख लकड़ा, आरक्षक पंकज कुमार सिंह सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!