लूट करने एवं डरा धमका कर पैसे की मांग करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से लूट की रकम नगदी 10,630/-रूपये एवं एक नग मोबाईल बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

लूट करने एवं डरा धमका कर पैसे की मांग करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से लूट की रकम नगदी 10,630/-रूपये एवं एक नग मोबाईल बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

August 9, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी असीम सिंह द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर 20 हजार रूपये की लूट की गई थी.

आरोपी द्वारा सीसीआई कंपनी अकलतरा मशीनों के डिस्मेंटल में काम करने वाले को जान से मारने की धमकी देकर गुण्डा टैक्स की  मांग की ई थी, आरोपी घटना घटित कर हो गया था फरार, आरोपी को डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव से किया गया गिरफ्तार

आरोपी आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तारोद थाना अकतलरा के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं 394,34 भादवि एवं 384, 506, 34 भादवि के अंतर्गत थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध है, जिसके अंतर्गत की गई कार्यवाही.

आरोपी असीम सिंह को थाना अकलतरा के गुंडा बदमाश की सूची में भी नाम लाया जा रहा है, प्रकरण के अन्य आरोपी घटना कारित कर फरार है, जिकी जारी है पतासाजी.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित कुमार सिंह सीसीआई अकलतरा दिनांक 27 जून 2023 को अकलतरा हॉटल में थे, तभी आरोपी असीम सिंह एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा प्रायवेट लोगान कंपनी कलकत्ता के विकाश पाण्डे को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर 20 हजार रूपये एवं आधार कार्ड,  पेन कार्ड को लूट कर मारपीट किये। जिसकी सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 331/2023 धारा 394, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी चन्द्रजीत यादव उम्र 37 साल निवासी बारीगांव थाना बरसेठी जिला जोनपुर (उत्तर प्रदेश) हा.मु. सीसीआई अकलतरा को आरोपी असीम सिंह के द्वारा सीसीआई अकलतरा में काम करने के बदले गुण्डा टैक्स देने के बदले पैसे की मांग करना नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर आरोपी असीम सिंह एवं अन्य के विरूद्ध थाना अकलतरा में दिनांक 30 जून 23 को अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 384, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों द्वारा घटना घटित कर सकुनत से फरार था मामले की गंभीरता को आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था मुखबीर सूचना मिला की आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा जो डोंगरगढ़ राजनांदगांव में छिपा है, जिसकी सूचना पर तत्काल टीम रवाना हुआ और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार कियें तथा लुट की रकम नगदी 10630/- रूपये को बरामद किया गया है।

आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा के विरुद्ध अपराध धारा सादर का सबुत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 09 अगस्त 2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, हायक निरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप कुमार दुबे, आरक्षक राघवेन्द्र धृतलहरे, आरक्षक विरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।