सरगुजा कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का किया निरीक्षण : ब्लड बैंक केंद्र एवं अल्ट्रासाउंड मशीन व्यवस्थाओं की सराहना कर निरंतर बेहतर सेवा देने किया निर्देशित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को दी जाने वाली सुविधा, दवाईयां, डॉक्टर्स, कर्मचारी, प्रसव सुविधा, पुरुष एवं महिला वार्ड, भर्ती मरीजों और ओपीडी की जानकारी लेते हुए लोगों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, उपयुक्त श्री महावीर राम, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, एसडीएम श्री आर एस लाल, स्वास्थ्य अमला सही संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ब्लड बैंक केंद्र, अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का भी अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं की उपलब्धता को देखकर कलेक्टर एवं चिकित्सा अमला की सराहना की तथा निरंतर बेहतर सेवा करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीज से मिल रहे सुविधाओं से अवगत हुई। मरीजों ने बेहतर सुविधा मिलने की बात कही। उन्होंने संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली। हाई रिस्क डिलीवरी के संबंध में व्यवस्था बेहतर करने कहा। उन्होंने रेफर किए जाने वाले मरीजों की जानकारी ली। चिकित्सा अमला ने स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किए जाने की जानकारी दी।

कमिश्नर ने पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचकर बच्चों के माताओं से चर्चा की तथा नियमित पौष्टिक आहार का उपयोग करने समझाइश दी। जिससे वजन में वृद्धि होगी। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में बनाए गए किचन का अवलोकन किया तथा मीनू अनुसार पौष्टिक आहार प्रदाय करने कहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!