दुकान से नगदी चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त औजार किया गया बरामद, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में.

Advertisements
Advertisements

थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 297/23 धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध.

24 घंटे के अंदर दो आरोपी हुए गिरफ्तार, थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी जितेंद्र जिंदल आत्मज अशोक जिंदल उम्र 36 वर्ष साकिन मनेन्द्रगढ़ रोड गांधीनगर द्वारा दिनांक 11 अगस्त 23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का मनेन्द्रगढ़ रोड में सीमेंट छड़ का दुकान हैं, घटना दिनांक 10 अगस्त 23 के शाम को प्रार्थी दुकान के दिन भर की बिक्री रकम 2 लाख रुपये नगद को अपने दुकान के गल्ले में रखकर अपना दुकान बंद कर घर चला गया था। प्रार्थी अगले दिन सुबह दुकान खोलकर देखा तो दुकान के गल्ले में रखा 02 लाख रूपये चोरी हो गया था। प्रार्थी द्वारा मामले में अपने दुकान में कार्यरत कर्मचारी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट किया गया था। प्रार्थी की  रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 297/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (1) मनमोहन सिंह पिता देवलाल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी भंवर खोह थाना ओड़गी जिला सुरजपुर (2) ओमप्रकाश पिता करम सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन नयनपुर थाना सूरजपुर दोनों हाल मुकाम मनेन्द्रगढ़ रोड गांधीनगर का होना बताया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दुकान से नगद चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये नगद एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त लोहे के औजार को जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास एवं पुलिस स्टॉफ सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!