सरगुजा कमिश्नर ने जशपुर मुख्यालय के सी-मार्ट का किया अवलोकन : छत्तीसगढ़ शासन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर निर्भर बनाने जिले में उपलब्ध कराई है सी-मार्ट की सुविधा

सरगुजा कमिश्नर ने जशपुर मुख्यालय के सी-मार्ट का किया अवलोकन : छत्तीसगढ़ शासन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर निर्भर बनाने जिले में उपलब्ध कराई है सी-मार्ट की सुविधा

August 12, 2023 Off By Samdarshi News

स्व-सहायता समूह की महिलाओं से विक्रय की जा रही सामग्री की ली जानकारी

छिंद की टोकरी, जामुन बीज चूर्ण, करेला चूर्ण, देसी गुड, तुलसी चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, आरोग्य महुआ लड्डू सहित अन्य सामग्री का किया जा रहा है विक्रय

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने संचालित सी-मार्ट का अवलोकन किया और स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने सी-मार्ट में विक्रय की जा रही सामग्री की जानकारी ली। सी-मार्ट में छिंद की टोकरी, जामुन बीज चूर्ण, करेला चूर्ण, देसी गुड, तुलसी चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, गुरमर पाउडर, आरोग्य महुआ लडडू, सहित अन्य सामग्रियां विक्रय किया जा रहा है। स्व सहायता समूह की महिलाएं स्थानीय स्तर पर विभिन्न साग्रियों का उत्पादन करती हैं और उससे सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय करके अतिरिक्त लाभ अर्जित कर रही है। इस अवसर पर डॉ. रवि मित्तल, उपायुक्त श्री महावीर राम, अपर कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर, एसडीम श्री प्रशांत कुशवाहा, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ शासन लोगों को आजीविका से जोड़ने के लिए जिला स्तर पर सी-मार्ट की सुविधा दी गई हैं। ताकि समूह की महिलाएं अपने सामग्री का विक्रय कर सके और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। गौठान में तैयार उत्पाद को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जाता है। इनमें चावल, दाल, चायपत्ती, काजू, आचार, पापड़, बांस की टोकरी, दिव्यांग बच्चों के हाथों से तैयार एलएडी बल्ब, अगरबत्ती, साबुन, फूल-झाड़ू , चरण पादुका, ग्रीन टी, आरसीटी चाय रागी एवं अन्य राशन सामग्री शामिल हैं।