सरगुजा संभागायुक्त ने किया लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण, नवगुरुकुल द्वारा संचालित कोर्स के संबंध में ली जानकारी

सरगुजा संभागायुक्त ने किया लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण, नवगुरुकुल द्वारा संचालित कोर्स के संबंध में ली जानकारी

August 12, 2023 Off By Samdarshi News

छात्राओं से की बातचीत कर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी एक दिवसीय जशपुर जिले दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने जशपुर स्थित लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया और नवगुरुकुल द्वारा संचालित कोर्स के संबंध में जानकारी ली। साथ ही छात्राओं से बातचीत की और छात्राओं को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

कमिश्नर ने प्रशिक्षण उपरांत प्राप्त होने वाले रोजगार व स्वरोजगार के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत ने जाना कि यहाँ उन्हें क्या-क्या सुविधाएँ मिल रही हैं। यहाँ का माहौल, पढाई के साथ बाकी व्यवस्था कैसी हैं इन सबकी जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर आप लोगों को यह सुनहरा मौका मिला है। यहाँ संचालित सभी कोर्स में आप सभी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य की प्राप्ति करें और इस अवसर का लाभ लें। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, उपयुक्त श्री महावीर राम, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री अमरनाथ धमगया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं नवगुरुकुल संस्था द्वारा जिले की युवतियों, महिलाओं को कोडिंग सहित 5 कोर्स के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश कम्युनिकेशन, लीडरशिप सिखाई जा रही हैं।