15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का जशपुर कलेक्टर ने किया निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का जशपुर कलेक्टर ने किया निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा

August 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 की तैयारियों का फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम नगर स्थित रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में आज आयोजित किया गया।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्य परेड कमांडर डीएसपी श्री भानु प्रताप चंद्राकर, टू आईसी श्री अखिलेश सिंह और उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी,एनएसएस, स्काउट गाइड के दस टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल परेड किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करने निर्देशित किया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से कार्यक्रम मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, गुब्बारे, बैंड इत्यादि अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल में एसपी श्री डी. रविशंकर, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप,  एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. एम.जेड.यू. सिद्दीकी, श्री डी. आर. राठिया एवं श्री जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।