जश-प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जशपुर में एनसीसी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों की हुई कार्यशाला

जश-प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जशपुर में एनसीसी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों की हुई कार्यशाला

August 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जश-प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एनसीसी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों को स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आगामी विधान सभा 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिन-जिन मतदान केन्द्रों में पिछली विधान सभा निर्वाचन में  70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। उन मतदान केंद्रों में जिले के 36 एनसीसी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री रामप्रसाद चौहान ने सभी उपस्थित मतदान केंद्रों के नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों में नए मतदाताओं के साथ ही साथ अन्य सभी छूटे हुए तथा प्रतिस्थापित मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और उन्हे आगामी विधान सभा निर्वाचन में भाग लेने के लिए जागरूक करने का कार्य सतत रूप से करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। 

कार्यशाला में चिहंकित 88 मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आवश्यता नुसार फार्म 6, 7 और 8 के बारे मैं जानकारी दी गयी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने घर के आस-पास, कॉलेज तथा हाई स्कूलो, में मतदान कार्यशाला गतिविधि, नुक्कड़ नाटक, मतदान संवाद, मतदान परियोजनाए, मतदाता प्रतियोगिताये तथा पोस्टर के माध्यम से मतदताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का महाविद्यालय और विद्यालय स्तर आयोजन के लिए विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यशाला में विशेषकर कर सभी मतदान केंद्रों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया और उन्हें मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों का पता कैसे लगाया जाना है, मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का उस क्षेत्र में आयोजन कर मतदाताओं को लगातार कैसे जागरूक करते रहना है के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही  मतदाता जागरूकता के लिए एनसीसी और एनएसएस के स्वम सेवकों के माध्यम से आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया।

इस कार्यशाला में जिले के 36 एनसीसी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शामिल हुए जिनके माध्यम से 88 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।