नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में सब इंस्पेक्टर हेतु मॉक इंटरव्यू 11 अगस्त से हो चुका है प्रारंभ

नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में सब इंस्पेक्टर हेतु मॉक इंटरव्यू 11 अगस्त से हो चुका है प्रारंभ

August 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर साक्षात्कार हेतु मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इस मॉक इंटरव्यू में  जशपुर जिले के ऐसे सभी विद्यार्थी जो छ.ग व्यापम द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर परीक्षा के साक्षात्कार के लिए पात्रता रखते हैं उनके लिए संस्थान में 11 अगस्त 2023 से निःशुल्क मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। जो विद्यार्थी जशपुर जिले या आस-पास के जिलों के निवासी हों परंतु जशपुर जिले में निवास करते हों वो अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

ज्ञात हो की नवसंकल्प के कुल 16 विद्यार्थियों ने सीजी एसआई शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 8 छात्र सफल हुए एवं साक्षात्कार हेतु चयनित हुए हैं। चयनित हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन रायपुर में 17 अगस्त 2023 से किया जाना है, जिस सम्बन्ध में प्रवेश पत्र सीजी पोलिस के वेबसाइट से 10 अगस्त के उपरान्त डाउनलोड की जा सकेगी।     

नवसंकल्प संस्थान द्वारा आयोजित मॉक इंटरव्यू में शामिल होने हेतु नियम एवं शर्तें रखी गई हैं। जिसमें पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन फोन नंबर 9516555627 में कराया जा सकता है। पंजीयन के पश्चात इंटरव्यू का समय, स्लॉट एवं ओरिएंटेशन क्लास की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क ओरिएंटेशन क्लास इंटरव्यू के पूर्व प्रदान करायी जायेगी। अनुभवी शिक्षकों एवं चयनित सब-इंस्पेक्टरों द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। अनुभवी पैनल विशेष तौर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार पश्चात व्यक्तिगत तौर पर प्रत्येक अभियर्थी के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं टिप दिए जायेंगे।