जशपुर जिले में 14 नवीन उचित मूल्य दुकानों की मिली स्वीकृति

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा राशनकार्ड संख्या एवं मूल उचित मूल्य दुकान से आश्रित ग्राम की दूरी के आधार पर हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए जशपुर में ठुठीअम्बा, मनोरा में धसमा, एवं बगीचा में मधुपुर, ढेगुरजोर, करमघाट, महादेवजबला, रेंगोला, गासेनवन, कुरूवा, केरापाठ, सेमरजोबला, मझगांव, लुडेग-1,घरजियाबथान-1 में कुल 14 नवीन उचित मूल्य दुकानों की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृति उपरांत जशपुर नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने की कार्यवाही प्रचलन में है।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण अंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों खोले जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर, बगीचा एवं पत्थलगांव से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण आदेश) 2016 के प्रावधान के अंतर्गत राशनकार्ड संख्या एवं मूल उचित मूल्य दुकान से आश्रित ग्राम की दूरी के आधार पर हितग्राहियों को सुविधा को ध्यान रखते हुए  स्वीकृति दी गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!