जिला मुख्यालय जशपुर में स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन : विधायक, प्रतिनिधियों, अधिकारीगण, पुलिस अमला, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने लगाई स्वतंत्रता की  दौड़, दिया देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश !

Advertisements
Advertisements

स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7:30 बजे जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर होते हुए महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, नगरपालिका, जैन मंदिर, बस स्टैण्ड, पुरानीटोली होते हुए रणजीता स्टेडियम जशपुर में संपन्न हुई।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिला प्रशासन के सहयोग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर के द्वारा 14 अगस्त को सुबह 7:30 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दौड़ में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, प्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तमाम अधिकारी, पुलिस अमला, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वतंत्रता दौड़ लगाकर देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7:30 बजे जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर होते हुए महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, नगरपालिका, जैन मंदिर, बस स्टैण्ड, पुरानीटोली होते हुए रणजीता स्टेडियम जशपुर में संपन्न हुई।

इस दौरान विधायक श्री विनय भगत ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण किया गया। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी खुश हैं कि एक साथ सभी मिलजुल कर स्वतंत्रता की दौड़ लगा रहे हैं। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान है। हमारा देश सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहा है, हमें उसकी रक्षा और सेवा करना है और मिलजुल कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने छात्रों से बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से बच्चों के बीच पहुंचकर बातचीत की एवं निरंतर कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रेरित किया और देश की सेवा के लिए आगे बढ़ने तत्पर रहने के लिए उत्साह वर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुंदर है और निरंतर विकास की राह में बढ़ रहा है आप सभी को बधाई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!