जशपुर जिले के प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने मनोरा विकासखण्ड केसरा के सामुदायिक खेती फल उद्यान का किया निरीक्षण, फलों के पौधों का विशेष ध्यान देकर नियमित पानी डालने के निर्देश

December 3, 2021 Off By Samdarshi News

उद्यान के बाहर हितग्राहियों एवं फलों का नाम सहित बोर्ड लगाने के निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले के प्रभारी सचिव सी.आर.प्रसन्ना और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज मनोरा विकासखण्ड के ग्राम केसरा में उद्यान विभाग के अंतर्गत 20 किसानों के द्वारा की जा रही सामुदायिक खेती फल उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान के बाहर हितग्राहियों के नाम, फलों के नाम, रकबा सहित अन्य जरूरी जानकारी बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उद्यान अधिकारी को फलों के पौधों का विशेष ध्यान देकर नियमित पानी डालने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम जशपुर श्री बालेश्वर राम, खाद्य अधिकारी  श्री अमृत कुजूर, विपणन अधिकारी श्री प्रवीण पैंकरा और नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक श्री मनोज मिंज उपस्थित थे। उद्यान अधिकारी ने बताया कि लगभग 22 एकड़ में कुल 2770 पौधे नाशपाती और आम के लगाए गए हैं।