स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सद्भावना फुटबॉल मैच में नागरिक इलेवन ने प्रशासन को 2-1 गोल से हराया : सद्भावना मैच में मैन आफ द मैच बने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, बारिश में भीगते भीगते खिलाड़ियों ने किया फुटबाल का प्रदर्शन
August 15, 2023नागरिक इलेवन के कप्तान यू.डी मिंज ने किया पहला गोल और सरफ़राज़ आलम के दूसरे गोल ने तय कर दी जीत
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच रणजीता स्टेडियम ग्राउंड में सद्भावना फुटबाॅल मैच खेला गया। इसमें नागरिक इलेवन ने प्रशासन इलेवन को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। नागरिक इलेवन की ओर से संसदीय सचिव यू डी. मिंज एवं प्रशासन इलेवन की ओर से संयुक्त कलेक्टर आर एस चौहान ने नेतृत्व किया मैच शुरू होने के पहले से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई थी, इसके बावजूद इसके मैच जारी रहा।
मैच शुरू होने के 10 मिनट बाद ही नागरिक इलेवन के कप्तान संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने पहला गोल दागा। दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने एक -एक गोल दागा. नागरिक इलेवन के सरफ़राज़ आलम ने दूसरा गोल किया वहीँ प्रशासन इलेवन के एसडीओपी शेर बहादुर सिँह के द्वारा एक गोल किया मैच समाप्ति तक नागरिक इलेवन 2-1 से आगे रही और मैच जीत लिया
मैच समाप्ति पर विजेता और उपविजेता टीम नागरिक इलेवन को शील्ड प्रदान किया गया मैन आफ द मैच संसदीय सचिव यू. डी. मिंज को दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, उपपुलिस अधीक्षक राकेश देवांगन, बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी, तहसीलदार, जिला खेल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर मरकाम, पत्रकार प्रेम प्रकाश शर्मा, अमानउल्ला मालिक, सुनील सिन्हा, रविंद्र थवाईत, तरुण शर्मा, संजीत यादव उपस्थित थे।