साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित : सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें कार्य, जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा वहां अभियान चलाकर जनसामान्य को मतदान के लिए करें प्रोत्साहित – कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

31 अगस्त तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाता सूची में जुड़वाएं अपना नाम

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने साथ ही प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने कहा

20 अगस्त को नवीन तहसील घुमका एवं कुमर्दा का शुभारंभ प्रस्तावित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें। पीपीईएस के नोडल अधिकारी सभी विभाग प्रमुखों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री सुनिश्चित करें तथा कलेक्टोरेट, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालयों, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य आवश्यक सेवा के विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दलों में नहीं लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, वाहनों की व्यवस्था, कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्यूरेटी, आईटी, स्वीप, कानून एवं व्यवस्था, ईव्हीएम प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर, ईटीपीबीएस, मीडिया, संचार व्यवस्था, इलेक्टोलर रोल, शिकायत शाखा एवं वोटर हेल्पलाईन, आब्जर्वर, माईक्रो आब्जर्वर, वेबकास्टिंग के लिए पहले से ही अपने कार्यों के लिए पूरी तैयारी रखें। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए सभी विकासखंडों में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली तथा हेलमेट पहनने के लिए जागरूता रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यवस्थित तरीके से स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहां अभियान चलाकर जनसामान्य को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। 31 अगस्त तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं तथा सभी को इसके लिए प्रोत्साहित करें। सभी अधिकारी इसमें सक्रियतापूर्वक भाग लेगें।

कलेक्टर ने कहा कि मतदान जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर तथा निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से स्वीप की गतिविधियों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत स्कूलों के जीर्णोद्धार के कार्य को प्राथमिकता देते हुए करना सुनिश्चित करें। 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इन स्कूलों का जीर्णाेद्धार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 20 अगस्त को नवीन तहसील घुमका एवं कुमर्दा का शुभारंभ प्रस्तावित है। उन्होंने इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शाला मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें। कौशल विकास योजनांतर्गत ट्रेनिंग पार्टनर बनाते हुए लाईवलीहुड कालेज तथा आरसेटी बरगा द्वारा विकासखंडों में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ ही प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद-बीज का उठाव, वर्मी कम्पोस्ट, नेपियर घास उत्पादन, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, स्मार्ट टीवी, निक्षय मित्र, चिटफण्ड, सभी विभागों के मुख्य विकास निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहां विभिन्न मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। रक्षा बंधन, दीपावली एवं नवरात्रि के त्यौहार में भी मतदान प्रोत्साहन के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला लखपति योजना अंतर्गत ऐसी महिलाओं को जिनकी आय 1 लाख रूपए से अधिक है, उन्हें लक्षित करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता दिया जाना है।

जिले में लगभग 14 हजार परिवार ऐसे है, जिनमें महिलाओं की आय 1 लाख रूपए से अधिक है। उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!