मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत जिला स्तरीय विशाल मोटर साइकिल रैली का डोंगरगढ़ में किया गया आयोजन : सभी ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली एवं सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहनने तथा संतुलित वेग से वाहन चलाने का लिया संकल्प
August 17, 2023हेलमेट रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों ने जोश एवं जज्बे के साथ लिया भाग
कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रैली में भाग लेकर मतदान करने के लिए किया प्रोत्साहित
युवाओं ने गेड़ी दौड़ में दिखाया अपना हुनर
स्लो बाईक रैली में धीमी गति से वाहन चलाने के लिए महिलाओं एवं पुरूषों ने लगाई जुगत
मेहंदी लगाकर महिलाओं ने मतदान जागरूकता का दिया संदेश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत जिला स्तरीय विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं नागरिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत विशाल मोटर साइकिल रैली में जोश एवं जज्बे के साथ शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता जागरूता रैली में भाग लिया तथा सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। हेलमेट रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उमंग एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया, सभी ने मताधिकार का प्रयोग करने तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प लिया।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं संशोधन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं विहित अधिकारी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें मताधिकार प्राप्त है, उन्हें मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन लगातार किया जा रहा है। साथ ही डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें। बच्चे भी अपने घरों में अभिभावकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। युवाओं ने गेड़ी दौड़ में अपना हुनर प्रदर्शित किया, तो वहीं महिलाओं एवं पुरूषों ने स्लो बाईक रैली में धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जुगत लगाई।
इस अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का गुलाब एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर न शौक न मजबूरी हेलमेट पहनना है जरूरी, घर-घर अलख जगाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे, हेलमेट लगाएं सुरक्षा अपनाएं, मतदान अवश्य करें, वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है जैसे नारों के साथ सभी ने मतदान करने एवं हेलमेट पहनने का संकल्प लिया। महिलाओं ने मेहंदी लगाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया।
गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भुवेश्वर कंवर विजेता रहे। वहीं खोमेश यादव ने दूसरा तथा गौरव कंवर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लो बाईक रेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अफसा परविन प्रथम एवं लक्ष्मी देवांगन ने द्वितीय, पुरूष वर्ग में भूपेन्द्र यादव प्रथम एवं भावेश निर्मलकर द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, डीपीएम सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।