जशपुर जिले में सड़क एवं चौक-चौराहों से आवारा पशुओं को हटाने का कार्य लगातार जारी
August 17, 2023नगरपालिका जशपुर के कर्मचारी प्राथमिकता से आवारा पशुओं को सड़क से हटा रहे
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिले में रोका-छेका अभियान अंतर्गत सड़क एवं चौक-चौराहों से आवारा पशुओ को हटाने तथा टैग और रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा हा है। सभी नगरीय एवं ग्रामीण निकाय सहित मुख्य मार्गों से लगातार मवेशियों के हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न सड़को और चौक चौराहों पर आवारा पशुओं को मार्गाे से हटाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे किसी भी प्रकार से पशुओं और वाहनों के बीच दुर्घटना का रोकथाम किया जा सके और आवागमन सुव्यवस्थित हो सके।
नगर पालिका अधिकारी जशपुर ने बताया कि आवारा पशुओं को कांजी हाउस में रखा जा रहा है। उन्होंने नगर वासियों को नगर में आवारा पशुओं के रोड में खड़े देखने पर संपर्क कर जानकारी देने अपील किया है।