मानवीय पहल : दिव्यांग को जीविकोपार्जन के लिए कोतवाली पुलिस ने दी सिलाई मशीन…..!

मानवीय पहल : दिव्यांग को जीविकोपार्जन के लिए कोतवाली पुलिस ने दी सिलाई मशीन…..!

August 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : कोतवाली रायगढ़ पुलिस का एक और बार मानवीय चेहरा सामने आया है। कोतवाली टीआई शनिप रात्रे द्वारा आंशिक रूप से दिव्यांग दिनेश भट्ट (41 साल) की मदद के लिए आगे आकर उसे जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन प्रदान किया गया है।

शहर के एक समाजसेवी द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली के संज्ञान में लाया गया कि सोनूमुडा जूटमिल का दिनेश भट्ट हाथ और पैर से आंशिक रूप से दिव्यांग है, जिसकी वर्तमान में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व में दिनेश टेलर का काम करता था, थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के मार्फ़त दिनेश को थाने बुलाया गया और दिनेश की स्थिति देखकर स्वयं उसकी मदद की इच्छा जाहिर किये। दिनेश ने अपने और परिवार के जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन की मांग थाना प्रभारी से किया गया। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल दिनेश के लिए एक नई सिलाई मशीन की व्यवस्था की गई। पुलिस का यह रूप देखकर दिनेश भट्ट भावुक हो गया और सहयोग के लिए टीआई कोतवाली को साधुवाद दिया।