
अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार, 180 एमएल वाली शीशी में रखी 35 पाव देशी प्लेन शराब आरोपी के कब्जे से बरामद शराब, भेजा गया न्यायायिक रिमांड पर
August 19, 2023आरोपी शशिकांत पटेल उम्र 32 वर्ष सा. ग्राम वार्ड क्रमांक 07 चारपारा थाना बलौदा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत बलौदा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा/बलौदा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18 अगस्त 2023 को हमराह स्टॉफ के साथ अवैध शराब पतासाजी पर पुलिस दल रवाना हुआ था जिसे मुखबीर से सूचना मिली थी कि चारपारा मंण्डी के पास शशिकांत पटेल अपने पान दुकान में अवैध देशी शराब रख बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया और पाया कि आरोपी अपने कब्जे में एक सफेद रंग के थैला के अंदर 35 पाव देशी प्लेन शराब 180 एमएल वाली शीशी में रखे मिला, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया है।
आरोपी शशिकांत पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड क्रमांक 07 चारपारा थाना बलौदा का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे, श्यामभूषण राठौर का सराहनीय योगदान रहा।