जशपुर कलेक्टर का सख्त निर्देश : तीन दिन में निपटाएं सभी फाइलें, फाइलों का निपटारा ना होने पर होगी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की फाईल को निराकरण करने के लिए तीन दिवस के भीतर नस्तीयां प्रस्तुत करने के दिए सख्त निर्देश

समय सीमा में नस्ती प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संबंधित शाखा लिपिक के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

समस्त शाखा प्रभारी अपने प्रभार वाले शाखाओं का प्रति शुक्रवार को टेबल निरीक्षण करेंगे

जशपुर, 5 नवंबर 2024 / कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा जिला कार्यालय, जशपुर के विभिन्न शाखाओं के फाईल नस्ती का अवलोकन करने पर पाया गया कि संबंधित शाखा लिपिकों द्वारा नस्तियां पत्र प्राप्ति के पश्चात् विलम्ब से प्रस्तुत की जा रही है, जिससे प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही में विलम्ब हो रही है।

उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय के समस्त प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अपने प्रभार के समस्त शाखाओं में प्राप्त होने वाले पत्रों का 03 दिवस के भीतर निराकरण हेतु नस्ती प्रस्तुत करायेंगे। समय-सीमा में नस्ती प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संबंधित शाखा लिपिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

संबंधित शाखा द्वारा नस्ती प्रभारी अधिकारी के अनुमोदन एवं अधीक्षक शाखा में फाईल / नस्तीयों को इन्द्राज होने के पश्चात् प्रस्तुत करेंगे। समस्त शाखा प्रभारी अपने प्रभार वाले शाखाओं का प्रति शुक्रवार को टेबल निरीक्षण करेंगे।

error: Content is protected !!