कुनकुरी लोयोला महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने प्रबंधन द्वारा फीस बढ़ाने का किया विरोध, प्राचार्य कार्यालय के समाने किया प्रदर्शन

कुनकुरी लोयोला महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने प्रबंधन द्वारा फीस बढ़ाने का किया विरोध, प्राचार्य कार्यालय के समाने किया प्रदर्शन

August 19, 2023 Off By Samdarshi News

प्राचार्य के स्पष्टीकरण एवं प्रबंधन से चर्चा के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों का विरोध हुआ शांत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी में सेकेण्ड ईयर एवं फायनल के कुछ विधार्थियों ने महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस में की गई वृद्धि को लेकर विरोध दर्ज कराया। विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष के सामने धरना प्रदर्शन कर फीस की राशि कम करने की मांग की जाने लगी।

विद्यार्थियों ने बताया कि प्रतिवर्ष फीस में 10 परसेंट की बढ़ोतरी की जा रही है जिससे हम सब विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानी हो रही हैं, क्योंकि हम सब लोग निम्न मध्यम वर्ग के कृषक एवं मजदूर परिवार से आते हैं। जिससे हमें फीस भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रबंधन से निवेदन किया है कि हमारे वार्षिक शुल्क में कुछ रियायत दी जाये। महविद्यालय के प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों को प्रबंधन से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे विरोध के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फादर ओस्कर एस तिर्की अपने पूरे स्टॉफ के साथ मौजूद रहे। उन्होने विद्यार्थियों को फीस के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार प्रतिवर्ष फीस में 10 प्रतिशत वृद्धि की जानी है किन्तु कोविड संक्रमण के दौरान विगत दो वर्षो में फीस में वृद्धि नही की गई थी। इस वर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है तथा 700 रूपये फीस में पीएससी कोचिंग की वार्षिक फीस जोड़ी गई है।