आजादी का अमृत महोत्सव : डी.ए.व्ही विद्यालय बिलासपुर द्वारा ‘आजादी का महोत्सव साइकिल रैली’ का किया गया आयोजन.

आजादी का अमृत महोत्सव : डी.ए.व्ही विद्यालय बिलासपुर द्वारा ‘आजादी का महोत्सव साइकिल रैली’ का किया गया आयोजन.

August 19, 2023 Off By Samdarshi News

इस अवसर पर विद्यालय में रोटरी क्लब बिलासपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : आजादी के अमृत महोत्सव की अगली श्रृंखला में डी.ए.व्ही विद्यालय बिलासपुर में दिनाँक 18 अगस्त 2023 को विशाल ‘आजादी का महोत्सव- साइकिल रैली’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने पूरे हर्षोउल्लास से भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रत्नेश श्रीवास्तव जी.एम. वेलफेयर (एस.ई.सी.एल.) द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को प्राचार्य श्री के. पार्थिपन ने आगे बढ़ाया, इस रैली के दौरान समाज सेविका पायल लाट (एक नया सवेरा) भी उपस्थित रही तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साइकिल रैली डी.ए.व्ही स्कूल के प्रागंण से शुरू होकर पूरी वसंत विहार कॉलोनी में भारत माता की जय और वन्देमातरम् उद्घोष के साथ सम्पन्न हुई।

प्राचार्य श्री के पार्थिपन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देशभक्ति तथा देश निर्माण में उनकी भूमिका से अवगत कराना है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने भारत माता, महात्मा गांधी और दयानंद सरस्वती की वेशभूषा में भाग लिया। वही विद्यालय संगीत बैण्ड तथा भारत माता जय घोष ने तो पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे वसंत विहार कॉलोनी में घूमी, रैली को देखने वालों ने दिल खोलकर कार्यक्रम की सराहना की।

आजादी के अमृत महोत्सव तथा स्वामी दयानंद सरस्वती जी (आर्य समाज संस्थापक) के 200 वें जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय में रोटरी क्लब बिलासपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालय शिक्षक श्री अजय इनिस, मैडम रजनी शेवालकर, मैडम विद्या रमेश, मैडम साधना आचार्य तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी श्रृंखला में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए लगभग 2000 फार्म अंगदान हेतु बाँटे गए हैं, जिसमें अभिभावकों का अकल्पनीय सहयोग मिल रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में प्राचार्य के पार्थिपन की अगुवाई में डी.ए.व्ही गो ग्रीन के अंतर्गत लगभग 200 पौधे परिसर में रोप कर एक नया इतिहास रच डाला। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपने वातावरण के प्रति और सजग तथा जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उत्साहित किया।

इसी तत्वाधान में जल्द ही “आर्य समाज” चेतना शिविर के आयोजन की तैयारी विद्यालय में जोरो से चल रही है। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि इस सभी कार्यक्रमों के आयोजन का एक मात्र उद्देश्य आज की हमारी पीढ़ी को सामाजिक उद्देश्य के लिए तैयार करना है, जिसमें अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय है।