हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, हत्या का आरोपी 24 घंटे के भीतर रंका झारखण्ड से गिरफ्तार : मृतक से वाद विवाद होने पर आवेश में आकर आरोपी द्वारा की गई थी हत्या

हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, हत्या का आरोपी 24 घंटे के भीतर रंका झारखण्ड से गिरफ्तार : मृतक से वाद विवाद होने पर आवेश में आकर आरोपी द्वारा की गई थी हत्या

August 19, 2023 Off By Samdarshi News

थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही

आरोपी के निशानदेही पर पीकप वाहन किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी हीरा प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रूपचंद साव उम्र 47 साल निवासी मेराल पुरब टोला थाना मेराल जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 17/08/23 को प्रार्थी के लड़का धमेन्द्र गुप्ता को कंपनी बाजार अम्बिकापुर में अजीत यादव द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोट कारित किया गया जिससे प्रार्थी का लड़का मौक़े पर बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने पर डॉ साहब द्वारा मृतक धर्मेन्द्र गुप्ता का फौत हो जाना बताया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले मे मर्ग कायम कर सदर धारा का अपराध होना पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 527/23 धारा 302 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों एवं घटनास्थल के पास मौजूद लोगो के बयान दर्ज किये गए, एवं मामले के आरोपी के सबंध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु संयुक्त पुलिस को रंका जिला गढ़वा भेजा गया था, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अजीत कुमार यादव उर्फ़ ह्रदय यादव आत्मज उपेंद्र यादव उम्र 20 साल साकिन हुरदाग थाना रंका जिला गढ़वा झारखण्ड का होना बताया,आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मृतक धर्मेन्द्र गुप्ता से वाद विवाद होने पर क्षणिक आवेश में आकर हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर पीकप वाहन बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह,उप निरीक्षक अशोक मिश्रा,विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान सिंह, छत्रपाल सिंह आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, जितेश साहू, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े  कुंदन सिंह शामिल रहे।