नशे के कारोबार के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी : दो लाख रूपये की नशीली दवाईयों सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन जप्त !

Advertisements
Advertisements

एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 27(ए), 29 के अंतर्गत चौकी बसदेई जिला सूरजपुर द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद से जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 21 अगस्त 23 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियों वाहन में 3 व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने डिहरी बिहार से भैयाथान होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे है।

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उंचडीह रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर स्कार्पियों वाहन सहित चन्द्रिका गिरी पिता स्वर्गीय करन गिरी उम्र 56 वर्ष, सुनील केंवट पिता बाबुलाल केंवट उम्र 24 वर्ष निवासी कोचिला, चिरगुड़ा, थाना पटना, जिला कोरिया व संजय सिंह पिता जयगोपाल उम्र 30 वर्ष सा. रामपुर गेल्हापारा, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से नशीली इंजेक्शन लिजेसिक 200 नग एवं एविल इंजेक्शन 200 नग कुल 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन जप्त कर धारा 21(सी), 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, एएसआई मानिकदास, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, प्रधान आरक्षक निकेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक प्रदीप सोनवानी, प्रधान आरक्षक देवदत्त दुबे व महिला आरक्षक विमला खलखो सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!