प्रभारी सचिव ने आरोहण बीपीओ सेन्टर का किया अवलोकन, युवाओं को रोजगार देने की सकारात्मक पहल – प्रभारी सचिव डॉ. प्रसन्ना आर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कौशल विकास तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. प्रसन्ना आर ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम टेड़ेसरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित आरोहण बीपीओ सेन्टर का अवलोकन किया। उन्होंने वहां के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने की सकारात्मक पहल  की गई है। इस दौरान उन्होंने वहां कार्य करने वाले युवाओं से बात की तथा उनके शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तित्व सहित सेंटर में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सेंटर में कार्य कर रहे युवा श्री नोवल खोब्रागड़े ने बताया की वे प्रारम्भ से यहां कार्य कर रहे हंै। वर्तमान में असिस्टेंड टीम लीडर के पद पर पदस्थ है। कम्पनी द्वारा ट्रेनिंग के लिए उन्हें मैसूर भेजा गया था। सेंटर प्रभारी ने बताया कि अब तक लगभग 1 हजार 387 युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। वर्तमान में 750 युवा कार्य कर रहे हैं। यहां जिले के मोहला, मानपुर, अम्बागढ़ चौकी विकासखंड सहित अन्य जिले बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बालोद, कवर्धा के युवा कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनील वर्मा, जनपद सीईओ एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!