प्रभारी सचिव डॉ. प्रसन्ना आर ने साल्हेवारा चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, चेकपोस्ट में 24 घण्टे कर्मचारी तैनात रहने के दिए निर्देश
December 3, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
राजनांदगांव, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कौशल विकास तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. प्रसन्ना आर ने जिले और मध्य्प्रदेश की सीमा साल्हेवारा में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट में प्रतिदिन आने जाने वाले वाहनों की एंट्री पंजी की जांच की। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट में 24 घण्टे कर्मचारी तैनात रहे। बाहर से आने वाले सभी वाहनों की जांच कर एंट्री करें। जिले में अवैध धान का परिवहन नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चन्द्राकर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री नेहा विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।