कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
August 22, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार, कलेक्टर चंदन कुमार ने साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 61 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 32 प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 65 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है।जनचौपाल में तहसील सोनाखान के अंतर्गत ग्राम नगेड़ा से पहंुचे आवेदक मानसाय चौहान ने नक्शा बटांकन कराने हेतु मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को निर्देश देते हुए आवेदन की समीक्षा करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने कहा है।
इसी तरह सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सकलोर से पहंुचे आवेदक घासीराम वर्मा ने बिजली खम्भा लगवाने आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने ईई सीएसईबी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी तरह विकासखण्ड पलारी के सरपंच ग्राम पंचायत साराडीह के द्वारा पशु आश्रय शेड निर्माण एवं विकासखण्ड कसडोल के सरपंच ग्राम पंचायत भदरा के द्वारा अहाता निर्माण एवं सी.सी. रोड निर्माण के लिए मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही निर्माण करने का आश्वसन दिया है।