मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के अन्तर्गत जशपुर जिले के श्रमिक ले सकते हैं लाभ
August 23, 2023आवास निर्माण अथवा नवीन निर्मित आवास क्रय हेतु पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा एक मुश्त अनुदान
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छ.ग. भवन सन्निर्माण कार्मकार मण्डल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना 01 मार्च 2023 से संचालित है योजना के तहत् ऐसे श्रमिक जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत हो जो स्वयं के भूखण्ड पर आवास निर्माण कराना चाहते हो अथवा नवीन निर्मित आवास क्रय करते है उन्हें योजना के तहत् 50 हजार रूपए एक मुश्त अनुदान देने का प्रावधान है।
श्रम विभाग के पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक या उनके परिवार में किसी भी सदस्य का किसी भी स्थान पर स्वयं का आवास ना होने के संबंध में शपत पत्र जमा करना होगा। योजना अंतर्गत् अनुदान हेतु श्रम विभाग, लोक सेवा केन्द्र एवं व्हीएलई के माध्यम से दस्तावेजों के साथ पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कल्याण अधिकारी श्री ज्ञान्वन्त पाण्डेय मोबाईल नम्बर 7999257119 एवं कल्याण निरीक्षक वृदा निकुंज मोबाईल नम्बर 9340197396 से संपर्क कर सकते हैं।