पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस की सख्त कार्यवाही, 3 आरोपी किये गए गिरफ्तार, आरोपियों से 40 नग मवेशी मौक़े से किया गया बरामद

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस की सख्त कार्यवाही, 3 आरोपी किये गए गिरफ्तार, आरोपियों से 40 नग मवेशी मौक़े से किया गया बरामद

August 24, 2023 Off By Samdarshi News

मवेशियो की तस्करी किये जाने की शिकायत पर थाना सीतापुर की त्वरित कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : दिनांक 21/08/23 को थाना सीतापुर पुलिस टीम को 03 संदिग्ध युवको द्वारा मवेशी तस्करी की सुचना प्राप्त हुई, सुचना पर तत्काल मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)मनुउवर अंसारी पिता जाकीर अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी गोविंदपुर थाना जारी झारखंड, (02) साजीद अंसारी पिता शौकत अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी कमलपुर थाना जारी झारखंड, (03) मो.माजीद अंसारी पिता जमाल अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी डडगांव थाना मनोरा जिला जशपुर का होना बताये जो मवेशीयो के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मवेशियों का क्रय विक्रय करते हुए पैदल हाकते हुए तस्करी करना बताया गया, राज्य मे लागू कृषक पशु परिरक्षण अधियम का उल्लंघन होना पाए जाने पर एवं मवेशीयो के साथ क्रूरता किये जाने पर तत्काल थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 205/23, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कि धारा 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से 40 नग मवेशी बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक नोहर साय, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक धनकेश्वर यादव, जितेंद्र, रामसाय नागेश, पंकज देवांगन सैनिक रमेश शामिल रहे।