डी.ए.व्ही. बिलासपुर में आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ शानदार समापन : एक साथ लहराते हुए लगभग 2000 तिरंगों से पूरा प्रांगण तीन रंगों से सराबोर हो गया.

Advertisements
Advertisements

इस कार्यक्रम में 2500 अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया,तथा उनकी तालियों की गड़गड़ाहट ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ हप्तों से डी.ए.व्ही. बिलासपुर में आजादी का अमृत महोत्सव व दयानंद सरस्वती जी के 200 वें जन्म दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस पखवाडे का आगाज जितना शानदार रहा कार्यक्रम का अंत भी मंत्र मुग्ध करने वाला रहा।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों (रिटार्यड कर्नल लाल, कर्नल अशोक कुमार चीफ सिक्योरिटी आफिसर एस.ई.सी.एल., मेजर डी मूर्ति सिक्योरिटी आफिसर एस.ई.सी.एल. तथा चार अन्य पूर्व भारतीय सैनिक अधिकारियों) ने तिरंगा लहराकर किया। विद्यालय के विद्याथियों ने अप्रतिम मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अगली श्रृखंला में विद्यालय के प्रि प्राइमरी विंग के लगभग 1000 नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत ऐसा नृत्य प्रस्तुत किया कि पूरा मैदान मानों देशप्रेम की भावना से मंत्र-मुग्ध हो गया हो। एक साथ लहराते हुए लगभग 2000 तिरंगों से पूरा प्रांगण तीन रंगों से सराबोर हो गया। इस कार्यक्रम में 2500 अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया,तथा उनकी तालियों की गड़गड़ाहट ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्य श्री के.पार्थिपन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के बच्चों को जो देश का भविष्य है, के हृदय में देशप्रेम तथा देश भक्ति की भावना से भरना है तथा प्राचार्य ने कहा कि देशप्रेम की भावना को रोपित करने के लिए सबसे सही उम्र 4 से 7 साल हैं, जब हम उनमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने का बीज बो सकते हैं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अंगदान, वृक्षारोपण, सभी के साथ सुव्यवहार तथा प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि रिटार्यड कर्नल लाल ने अभिभावकों तथा बच्चों के जीवन में और अधिक अनुशासित होने तथा नवयुवकों को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय सेना में भाग लेने तथा उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी।

डी.ए.व्ही. बिलासपुर द्वारा दयानंद सरस्वती जी के 200 वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम रक्तदान शिविर अंगदान हेतु प्रेरित करना, वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, हर घर तिरंगा, साइकिल रैली, डी.ए.व्ही. गो ग्रीन कारिडोर की चारों तरफ खूब प्रशंसा की जा रही है। जिसके लिए विद्यालय प्राचार्य श्री के. पार्थिपन, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा सभी बच्चे धन्यवाद तथा प्रशंसा के पात्र हैं।

error: Content is protected !!