सरस्वती सायकल योजना : सेन्द्रीमुण्डा स्कूल में जनपद उपाध्यक्ष सेराज़ खान ने छात्राओं में वितरित किया सायकल, छात्राओं का स्कूल आना जाना हुआ आसान
August 25, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी
कुनकुरी : छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेन्द्रीमुण्डा की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत कुनकुरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सेराज खान ने छात्राओं को साईकिल वितरण किया।
उपाध्यक्ष सेराज खान ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने, जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है।
अध्ययनरत छात्राओं ने बताया कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण पहले पैदल चलकर स्कूल आती थी। अब कम समय में ही आसानी से स्कूल पहुंच जाती है। साइकिल नहीं होने की वजह से वे दूसरे सहेलियों के साथ उनके सायकल पर स्कूल आना-जाना करती थी अब वे खुशी-खुशी अपनी सायकल से स्कूल आना-जाना करती है।
सायकल वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंदन पन्ना, आयुब हसन, अर्जुन यादव, विधायक प्रतिनिधि, संस्था के प्राचार्य श्री भगत के साथ विद्यालय के समस्त स्टॉफ व पालकगण एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।