पत्थलगांव के डुडुगंजोर में अमृत सरोवर तालाब का किया जा रहा है जीर्णाेद्धार

पत्थलगांव के डुडुगंजोर में अमृत सरोवर तालाब का किया जा रहा है जीर्णाेद्धार

August 25, 2023 Off By Samdarshi News

सरोवर के बनने से जल संरक्षण, भू-जल स्तर में वृद्धि के साथ ही ग्रामीणों की आजीविका में आर्थिक उन्नति होगी

अमृत सरोवर का क्षेत्रफल 1.50 एक्कड, सिंचित कृषि 7 एकड़ भूमि में होगी वृद्धि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

देश की आजादी के 75वें साल पूर्ण होने के अवसर पर शासन द्वारा दिये गये निर्देश में सभी जिलो में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। इस तारतम्य में जशपुर जिला के जनपद पंचायत पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत डुडुगंजोर में मनरेगा योजना अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब जीर्णाेद्धार कार्य किया जा रहा है। इस सरोवर के बनने से जल संरक्षण के साथ-साथ  भू-जल स्तर में भी वृद्धि एवं ग्रामीण लोगों की आजीविका में आर्थिक उन्नति होगी एवं ग्रामीणों के निस्तारी, सिंचाई मछली पालन का कार्य किया जावेगा।

अमृत सरोवर जीर्णाेद्धार का कार्य वर्ष 2022-2023 में 9.08 राशि स्वीकृत कराया गया है इस अमृत सरोवर जीर्णाेद्धार कार्य में 48 मजदूरों ने काम कर 995 मानव दिवस अर्जित किया है जिससे ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उक्त कार्य प्रगतिरत है।

राजस्व रिकार्ड के अनुसार ग्राम पंचायत चंदरपुर में अमृत सरोवर का क्षेत्रफल 1.50 एक्कड का है सरोवर की क्षमता की वृध्दि हेतु मिट्टी खोदाई के पश्चात् सरोवर की जलधारण क्षमता पहले से बढेगी। जिससे आने वाले समय में जल भराव क्षमता में वृद्धि होगी। साथ जीर्णाेद्धार करने से ऊपरी जल सतह में जलसंधारण होने की क्षमता में वृद्धि होगा। आस पास के किसानों के द्वारा सरोवर के जल का उपयोग कृषि कार्य के लिए किया जाऐगा। उक्त अमृत सरोवर से लगभग 7 एक्कड में सिंचित कृषि भूमि की वृद्धि होगी तथा लोगों को आजीविका के नये साधन प्राप्त होंगे।

अमृत सरोवर के अंतर्गत 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को सरपंच के द्वारा सम्मानित कर रैली का आयोजन किया जाएगा और अमृत सरोवर की उपयोगिता के संबंध में ग्राम वासियों को बताया जाएगा।

Advertisements